सिरसा का चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा

 | 
Sirsa's Chaudhary Devi Lal University will be developed as a center of excellence
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU), सिरसा को एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विभिन्न पहल की जाएंगी। ये  विचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई  ने मंगलवार को अपने कार्यालय में विभिन्न  संकायों के अधिष्ठाताओं  , विभागों के अध्यक्षों एवं निदेशकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान व्यक्त किए।


इस बैठक की अध्य्क्षता करते हुए कुलपति प्रो. बिश्नोई  ने कहा कि आउटरीच कार्यक्रम के तहत समाज को जागरूक और शिक्षित करना विश्वविद्यालयों का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षण को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उइस बैठक में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई और विश्वविद्यालय की नैक ग्रेडिंग में सुधार हेतु कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधारने के उद्देश्य से एनआईआरएफ एवं अन्य संबंधित वेब पोर्टल्स पर विश्वविद्यालय की शोध एवं अकादमिक उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। कुलपति ने सभी शिक्षकों को विद्वान आईडी पर अपना बायोडाटा एवं शोध पत्र अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने शोध पत्रों की गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षकों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।

WhatsApp Group Join Now


इसके अलावा, कुलपति ने परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए सुझाव दिए तथा पीएचडी ऑर्डिनेंस में आवश्यक संशोधन कर पीएचडी दाखिले शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों (एलुमनाई) को अधिक सक्रिय करने और उनके सहयोग से विश्वविद्यालय की ब्रांड इमेज मजबूत करने के निर्देश भी प्रो. सुरेंद्र सिंह को दिए।


बैठक में विश्वविद्यालय के बजट एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा हुई। कुलपति ने शिक्षकों की कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति के लिए स्क्रीनिंग के बचे हुए  केसेस हेतु डीन अकादमिक की अध्य्क्षता  में एडहॉक  कमेटी गठित करने के आदेश दिए। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल, शैक्षणिक मामलों के डीन  प्रो. सुरेश कुमार गहलावत, कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. असीम मिगलानी सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता उपस्थित रहे।

News Hub