home page

क्रिकेट विश्व कप 2023 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात, रनर-अप को मिलेगी इतनी राशि

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा महा मुकाबला 
 | 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा महा मुकाबला 

mahendra india news, new delhi

विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले का इंतजार खत्म होने वाला है। अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। 20 वर्ष बाद बाद यह दूसरी बार होगा, जब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों के बीच मुकाबला होगा। आपको बता दें कि 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर भारत की टीम को हराकर दिल तोड़ा था। 


आपको बता दें कि लगातार 10 जीत के साथ भारत की टीम पूरे रंग में है। इंडिया ने लीग स्टेज के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं, शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी लय पकड़ ली है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइल में जगह बनाई है। वहीं, फाइनल जीतने वाली टीम पर आईसीसी पैसों की बरसात कर देगी। 


इस फाइनल मुकाबले में आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर पैसों की बरसात करेगी। साथ ही सेमीफाइनल खेलने वाली और लीग स्टेज की टीमों को भी इनाम मिलेगा। 

आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा
आपको बता दें कि इस फाइनल मैच शुरु होने से पहले ही आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। आईसीसी ने प्रतियोगिता में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये रखा था। वहीं, इसमें से विजेता बननी वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की हुई है। फाइनल में हारनी वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now

इन टीमों को भी मिलेगी राशि 
सेमीफाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 6.66 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, लीग स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमों इंग्लैंड, पाक, अफगानिस्तान, श्री लंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड को 83.29 लाख रुपये की राशि मिलेगी।