ऐलनाबाद हलका के गांवों में ऐतिहासिक कलश यात्रा में आस्था का उमड़ा जनसैलाब
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के नेतृत्व में भव्य कलस यात्रा विभिन्न गांवों से होकर गुजरी

mahendra india news, new delhi
अयोध्या से आए अक्षत के साथ रविवार को ऐलनाबाद हलका के गांवों से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या से भिजवाए गए पीतांबर रंग के अक्षत (चावल) के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। ऐलनाबाद हलका के विभिन्न गांवों से निकली, इस दौरान समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल भी साथ रहे। ऐतिहासिक कलश यात्रा में आस्था का जनसैलाब उमड़ा पड़ा।
महिलाओं ने यात्रा के दौरान मंगल गीतों का गायन किया
भव्य कलस यात्रा के दौरान कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने पूरी व्यवस्था संभाली। वहीं महिलाओं ने यात्रा के दौरान मंगल गीतों का गायन किया। इससे पहले कलस यात्रा गांव जमाल से सुबह दस बजे शुरू हुई। इसके बाद यह कलस यात्रा गांव बरूवाली द्वितीय, गुडिया खेड़ा, बकरियांवाली, ढूकड़ा, बरासरी, कुताना, जोडकिया, माखोसरानी, शाहपुरिया, शक्करमंदोरी, गंजा रूपाना, रूपाना बिश्रोईयां, नहराना, नारायण खेड़ा, शेरपुरा, कंवरपुरा, ताजिया, साहुवाला द्वितीय व कैंरावाली में संपन्न हुई। इस कलस यात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता व हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
जगह जगह पर हुआ भव्य स्वागत
कलस यात्रा जैसे जैसे जिन गांवों से गुजरी, जगह जगह पर अक्षत यात्रा का स्वागत किया गया। गांव के ग्रामीणों ने पवित्र अक्षत के दर्शन करके धर्म लाभ कमाने का काम किया। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने बताया कि यह पूजित अक्षत श्री राम जन्मभूमि से आए हैं, इस समय पूरे देश, दुनिया में पूजित अक्षत भिजवाए गए हैं। जिस दिन 22 जनवरी को श्री राम लला गर्भ गृह में विराजमान होंगे, यह अक्षत भगवान को समर्पित किए जाएंगे। इससे पहले इसे सभी सनातन धर्मी अपने घर में, अपने आसपास के देवालय, शिवालय में जाकर हवन यज्ञ, हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति, सत्संग, सुंदरकांड एवं अन्य पूजा अर्चना करके अपनी श्रद्धा और भावना इससे जोड़ेंगे।
इस अक्षत कलश यात्रा में जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, रणजीत बाना, बलराम कासनियां, पुजारी भीम सिंह, मनोज बैनीवाल, श्रवण बैनीवाल, मनीष शास्त्री, प्रकाश कुमार बैनीवाल, सुभाष बैनीवाल, भरत सिंह बिरड़ा, विनोद बैनीवाल, प्रदीप कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।