राजकीय नेशनल कालेज सिरसा पुस्तकालय का वाचनालय 24 घंटे पाठकों के लिए रहेगा उपलब्ध

हरियाणा के सिरसा शहर में स्थित राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा पुस्तकालय के रीडिंग सैक्शन वाचनालय की सेवाएं हर चौबीस घंटे सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इस कालेज के जनसंपर्क अधिकारी एवं पुस्तकालय प्रभारी डॉ. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह द्वारा यह निर्णय उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में लिया गया है।
निदेशालय के इन निर्देशों पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने कहा है कि यह निर्णय उन विद्यार्थियों एवं सुधि पाठकों हेतु वरदान साबित होगा जो दूर-दराज़ के क्षेत्रों से यहां आकर अध्ययन कर रहे हैं या जिन विद्यार्थियों के घरों में अध्ययन हेतु समुचित स्थान या उपयुक्त वातावरण नहीं है। प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने कहा है कि वाचनालय को हर समय खुला रखने व पाठकों की सुविधा हेतु स्टाफ़ सदस्यों को नियुक्त कर दिया गया हैद्य उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों को विभाग एवं महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त इस सुविधा का यथोचित फायदा उठाएं।