home page

प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला आज से होगा शुरू, हरियाणा, राजस्थान समेत अनेक राज्यों से सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतीक गोगामेड़ी मेले में श्रद्धालु पहुंचने शुरू

 | 
हरियाणा, राजस्थान समेत अनेक राज्यों से सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतीक गोगामेड़ी मेले में श्रद्धालु पहुंचने शुरू
mahendra india news, new delhi

हरियाणा, राजस्थान की सीमा के पास गांव गोगामेेड़ी में लोक देवता गोगाजी के प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले की विधिवत  सोमवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है। इस मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गोगाजी मंदिर के सामने सोमवार को ध्वजारोहण के साथ मेला शुरू होगा। सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतीक गोगामेड़ी मेले में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गये हैं। 
बता दें कि मेले में कृष्ण पक्ष का मुख्य पर्व 26 व 27 अगस्त को गोगानवमी पर व शुक्ल पक्ष का मुख्य पर्व 11 व 12 सितंबर को होगा। गोगामेड़ी के गोगाजी मंदिर में हिंदू व मुसलमान सहित सभी बिरादरी के लाखों श्रद्धालु एक साथ पूजा अर्चना करते हैं। हिंदू गोगाजी को वीर के रूप में पूजते हैं।

शुभारंभ कार्यक्रम में भादरा के विधायक संजीव बैनीवाल, जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। भादरा विधानसभा क्षेत्र के गांव गोगामेड़ी में प्रतिवर्ष लगने वाले गोगाजी मेले में इस बार भी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मन्नतें मांगने आएंगे। इस बार मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं। इसी को लेकर जगह जगह पर सीसीटीवी लगाए गये हैं। 

एक माह चलेगा मेला 
मेले को लेकर जगह जगह पर स्टालें पहले से लगी हुई है। यहां पर एक माह तक चलने वाले मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मेले में गोगाजी मंदिर में धोक लगाने के साथ -साथ गोगामेड़ी में स्थित श्रीगोरख धूणा धाम में माता महाकाली व नाथ सम्प्रदाय के प्रसिद्ध संत श्रीगोरखनाथ जी के दरबार में धोक लगाकर पूजा अर्चना करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

परम्परागत रूप से आने वाले श्रद्धालु पहले श्रीगोरख धूणा में धोक लगाने के बाद ही अपने विशाल निशानों (ध्वज) के साथ गोगाजी के मन्दिर मे धोक लगाते हैं। इस मेले में सजने वाले बाजारों की दुकानें देवस्थान विभाग बोली में छोड़ चुका है। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को पुलिस जाब्ता लगाया गया है।

सुरक्षा को लेकर टीमें तैनात 
इस गोगामेडी मंदिर में आने वाले चढ़ावे की निगरानी को लेकर राजस्व विभाग की टीम को भी लगाया गया है। जो दानपात्रों पर पैनी नजर रखेगी। अबकी बार मेला क्षेत्र को चार भागों में बांटा गया है। यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष व्यवस्थाएं की गई है। मेले में पेयजल साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की है।