भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के समक्ष वाटिकाओं में सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने लगाए 51-51 बेल के पौधे

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में स्थित श्री तारा बाबा कुटिया में SIRSA के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने शिवपुराण महाकथा शुरू होने से पूर्व शिवालय और भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के समक्ष वाटिकाओं में 51-51 बेलगिरी के पौधेरोपित किए। उन्हें और गोबिंद कांडा को ऐसा करने के लिए सीहोरवाले कथावाचक-आध्यात्मिक गुरू पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने आदेश दिया था।
आपको बता दें कि उनका कहना था कि बेल वृक्षों के नीचे बैठकर जब शिवभक्त भक्ति करेगा तो उसकी सारे कष्ट दूर हो जाएंगे उसे सारे पापों से मुक्ति मिल जाएगी। SIRSA के विधायक गोपाल कांडा ने सबसे पहले तेजप्रकाश बांसल, नरेंद्र कटारिया,रामनारायण कक्क्ड, जय भाईजी, कृष्ण मुंजाल के साथ श्री बाबा तारा जी की समाधि पर पूजा अर्चना की और शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के सामने वाटिका में बेल गिरी पौधा रोपित किया। उन्होंने इसके साथ ही शिवालय के सामने स्थित वाटिका में भी पौधे रोपित किए। उन्होंने दो वाटिकाओं में 51-51 बेलगिरी पौधे लगाए और उनकी सिंचाई की।
महाशिवरात्रि पर इन वस्तुओं के दान से खुले जाएंगे भाग्य के द्वार, जल्द कट जाएगा दुख भरा वक्त
SIRSA के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि शिव पुराण कथा के दौरान सीहोरवाले कथावाचकआध्यात्मिक गुरू पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा कि उनसे और छोटे भाई गोबिंद कांडा से व्यासपीठ से आह्वान किया था कि श्री बाबा तारा जी की कुटिया में एक वाटिका स्थापित कर उसमें 51 पौधे बेल गिरी के जरूर लगाना।
उन्होंने कहा कि सीहोरवाले कथावाचक-पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज के आदेश का पालन करते हुए श्री तारकेश्वरम धाम में दो बेल वाटिकाएं स्थापित की गई। जिनमें 51-51 पौधे लगाए गए है। उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज जी कहते है कि बेल वृक्षों के नीचे बैठकर जब शिवभक्त भक्ति करेगा तो उसकी सारे कष्ट दूर हो जाएंगे उसे सारे पापों से मुक्ति मिल जाएगी। बेल का पौधा भक्ति करने वालों के सारे पाप हर लेता है और भक्त की सारी मनोकामना पूर्ण करता है।