home page

नौकरी : रेलवे में निकली है भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने पूरी भर्ती संबंधी डिटेल्स

 | 
 रेलवे में निकली है भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने पूरी भर्ती संबंधी डिटेल्स
mahendra india news, new delhi

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए बहुत ही गुड न्यूज है। भारतीय रेलवे में कुछ पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। राजकीय जॉब पाने का एक बहुत ही सुनहरी मौका हो सकता है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है। भारतीय रेलवे में निकली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार साउदर्न रेलवे की ऑफिशिल वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


आवेदन के लिए अंतिम तिथि और वैकेंसी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक 6 अक्टूबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भरे सकते हैं. रेलवे स्पोर्ट्स कोटे के तहत इन पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 67 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी।  

इस भर्ती के लिए आयु सीमा
भारतीय रेलवे के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2000 और 1 जनवरी 2007 (दोनों डेट्स शामिल) के बीच होना बहुत ही जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now


इस आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
लेवल 1- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता यूनिवर्सिटी/कॉलेज से दसवीं पास होना चाहिए या उनके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
लेवल 2/3- उम्मीदवारों को बारहवीं पास या समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है. 
लेवल 4/5- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर पांच सौ रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, रिजर्व कैटेगरी, एक्स सर्विसमेन, विकलांग और फीमेल उम्मीदवार को 250 शुल्क जमा करना होगा. 

इस भर्ती में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
भारतीय रेलवे के इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने पर लेवल 7वें पी.सी. पे मैट्रिक्स के मुताबिक नीचे दिए गए अनुसार हर महीने सैलरी का भुगतान किया जाएगा.
लेवल 1- 18 हजार रुपये 
लेवल 2-  19 हजार 900 रुपये
लेवल 3- 21 हजार 700 रुपये
लेवल 4- 25 हजार 500 रुपये
लेवल5- 29 हजार 200 रुपये

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का सिलेक्शन ट्रायल, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।