Bhojpuri Song: खेसारी से लिपट रति पांडे ने किया गजब रोमांस, देखकर लोगों में जागा पूरा जोश...देखें Video
Aug 4, 2024, 13:13 IST
|
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। खेसारी ने आम्रपाली दुबे साथ ‘पलंग सागवान पर धम मचाई थी। खेसारी और आम्रपाली के इस वीडियो को 310 मिलियनसे ज्यादा बार देखा जा चुका है। अब शुक्रवार को खेसारी का नया गाना ‘पलंग टुटेला’ का वीडियो रिलीज हुआ है। इस गानों को कुछ ही घंटों में लाखो व्यूज मिल चुके हैं।
फिल्म रंग दे बसंती का ये गाना ‘पलंग टुटेला’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल और करिश्मा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। खेसारी लाल यादव की फिल्म तो सुपरहिट है ही। फिल्म का ये गाना भी खूब वायरल हो रहा है।
इस फिल्म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव डबल रोल में नजर आएंगे खेसारी ने फिल्म में बाप और बेटे दोनों का रोल निभाया है। ‘पलंग टुटेला’ गाने में रति पांडे खेसारी से शिकायती लहजे में कहती नजर आ रही है कि उनके छूने से अंग-अंग टूटने लगा है।
इस बेहतरीन गाने के बोल गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही कम्पोज किया है। खेसारी और रति पांडे के डांस को एमके गुप्ता ‘जॉय’ ने कम्पोज किया है।