Haryanvi Stage Dance: डांस करते- करते पसीने से भीगी डिंपल चौधरी, डांस देखकर बेकाबू हुई भीड़
Apr 22, 2024, 21:57 IST
| 
डिंपल चौधरी के इस नए डांस वीडियो को 'सोनोटेक मस्ती' चैनल ने रिलीज किया है। इसमें वह अलवर के मालाखेड़ा गांव में रागनी कर रही हैं। सफेद रंग के सूट में डिंपल की खूबसूरती जहां चमक रही है, वहीं डांस करते-करते वह पसीने से भीगी हुई हैं। दिलचस्प है कि जब डिंपल मंच पर परफॉर्म कर रही थीं, तो वहीं नीचे मुस्कान बेबी को भी बैठे हुए देखा जा सकता है।
डिंपल इस वीडियो में मशूहर हरियाणवी गाने 'ठुमकरा लाख लाख का' गाने पर डांस कर रही हैं। इस गाने के बोल हरजीत दीवाना ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसे गाया है। संगीत जीआर म्यूजिक का है। गीत के बोल जिस तरह से हैं, ऐसा लग रहा है कि वह डिंपल चौधरी को ध्यान में रखकर ही लिखे गए हैं।