हरियाणा में कार और बाइक की टक्कर से भीषण हादसा, मामा की मौत, भांजा गंभीर घायल
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया। एक क्रेटा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मामा की मौत हो गई, और भांजा गंभी रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जाच शुरु कर दी है।
गांव से महेंद्रगढ़ जा रहा था मृतक
गांव पायगा निवासी हरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा का लड़का हरिसिंह महेंद्रगढ़ में नारनौल रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास दुकान चलाता है। 26 अक्टूबर शाम करीब साढ़े 6 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर आया था। उसका भांजा अंकित घर पर आया हुआ था। अंकित अपने मामा हरि सिंह को बाइक पर बैठा कर महेंद्रगढ़ किसी कार्य से जा रहा था। जैसे ही पायगा मोड पर पहुंचकर रोड क्रॉस किया, डिवाइडर के किनारे धीरे-धीरे रोड पर गाड़ी देखते हुए चलने लगे। इस दौरान नारनौल की तरफ से एक क्रेटा कार का ड्राइवर तेज रफ्तार व लापरवाही से कार चलाते हुए आ रहा था।
कार की टक्कर से मौके पर हुई मौत
हरपाल ने बताया कि कार चालक ने बाइक को डिवाइडर के किनारे पर टक्कर मार दी। इससे बाइक चलाने वाला उसका भांजा अंकित डिवाइडर के बीच में जा गिरा। हरि सिंह को कार कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई। वह सड़क के बीच में जा गिरा। वहां खड़े लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को फोन किया। हरि सिंह को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद हरि सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही उसके भांजे अंकित को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज हो रहा है। कार का ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।