home page

Haryana के इन जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, एक झटके में जाने ताजा अपडेट

 | 
 Haryana के इन जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, एक झटके में जाने ताजा अपडेट 

Haryana Weather Report: Haryana में आज 27 जुलाई को कई इलाकों में सुबह से मौसम खराब चल रहा है आज सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है। इसी के साथ मौसम विभाग ने भी हरियाणा के 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि सिरसा, पानीपत और झज्जर में सुबह से बारिश हो रही है. शहर में मौसम विभाग ने दो दिन बारिश का अलर्ट बताया है.

मौसम विभाग ने Haryana के 11 जिलों में  बारिश का अलर्ट जारी किया है. यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में बारिश की संभावना है. इसके अलावा कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में भी झमाझम बारिश हो सकती है। 


मौसम विभाग ने बताया है की 27 जुलाई से 30 जुलाई तक हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश  है. इस दौरान काले बादलों के साथ ही 30/40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।  सिरसा, फतेहाबाद और हिसार को बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. यहां दिनभर बादल छाए रह सकते है।

WhatsApp Group Join Now


कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि सिरसा में सबसे अधिक 40 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया है. जबकि, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, जींद और फतेहाबाद में 40 के नीचे तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने बताया है की हाल ही के समय में हर जिले के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है।