Railway News : तकनीकी कार्य के चलते ये रेल सेवाएं प्रभावित, देखें इनकी लिस्ट
Aug 20, 2024, 17:56 IST
| 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22.08.24 व 24.08.24 को अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर-लोहियां खास-जालन्धर सिटी होकर संचालित होगी।