home page

सिरसा में रामस्वरूप वर्मा ने रेहड़ी से शुरू किया बर्गर बेचना, अब कमा रहा है लाखों रुपये, बर्गर खाने के लिए लगी रहती लाइन

 
Ramswaroop Verma started selling burgers from a street vendor in Sirsa, now he is earning lakhs of rupees, there is a queue to eat the burger
 | 
 Ramswaroop Verma started selling burgers from a street vendor in Sirsa, now he is earning lakhs of rupees, there is a queue to eat the burger
 

सिरसा में रामस्वरूप वर्मा ने रेहड़ी से शुरू किया बर्गर बेचना, अब कमा रहा है लाखों रुपये, बर्गर खाने के लिए लगी रहती लाइन


हरियाणा में सिरसा शहर के भादरा बाजार में श्री राम बर्गर हट कितना मशहूर है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यहां पर दिनभर बर्गर खाने वालों की लाइन लगी रहती है। अगर आपको भी बर्गर पसंद है, बर्गर लोगों को इतना पसंद है फोन पर भी आर्डर आते रहते हैं। बर्गर बेचकर प्रतिदिन सिरसा के रामस्वरूप प्रतिमाह अच्छी आमदनी कर घर गुजरा कर रहे हैंैं। 

श्री राम बर्गर हट के संचालक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि उसकी दुकान पर प्रतिदिन करीबन 500 से अधिक लोग बर्गर खाने पहुंचते हैं। यहां 40 रुपए में बर्गर मिलता है, जो काफी स्वादिष्ट होता है, उन्होंने बताया कि उसकी दुकान में बिकने वाले बर्गर का स्वाद इसलिए बेहतर है, क्योंकि बर्गर में इस्तेमाल होने वाला मसाला वह खुद ही तैयार करते हैं, इसी के साथ देसी घी के तड़के से बर्गर को पकते हैं, यही कारण है कि बर्गर खाने के लिए खास तौर से युवाओं को भीड़ लगी रहती है। 


 22 वर्ष पहले रेहड़ी लगाकर की थी बर्गर बेचने शुरूआत, इसलिए पसंद करते हैँ बर्गर 

ऐसे की शुरूआत 
श्री राम बर्गर हट के संचालक राम स्वरूप ने बताया कि पहले शादी विवाह के अंदर स्टाल लगता था। इसके बाद भादरा के बाजार में काठमंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर वर्ष 2001 में बर्गर की रेहड़ी लगनी शुरू कर दी। यहां पर पहले 5 रुपये से बर्गर बेचने की शुरूआत की। लोगों को अच्छा बर्गर खिलाने लगा तो लोगों को काफी पसंद आया। मैंने हमेशा लोगों को अच्छी क्वालिटी का बर्गर दिया है। उसी का नतीजा है कि आज दुकान में भी बर्गर खाने वालों की भीड़ लगी रहती है। भविष्य में भी अच्छी क्वालिटी का बर्गर बेचता रहूंगा। 

WhatsApp Group Join Now