अंजीर की खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये, सरकार दे रही 50 हजार रुपये, जल्द से जल्द करें आवेदन
खेती करने के तौर तरीके बदल गये हैं। किसानों का रूझान बागवानी की तरफ बढ़ रहा है। इससे किसान लाखों रुपये की आमदनी कर रहे हैं। अब किसान अंजीर की खेती भी कर रहे हैं। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आपको बता दें कि अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार अंजीर फल विकास योजना' चला रही है।
जानकारी के अनुसार इस स्कीम के तहत किसानों को अंजीर की खेती पर प्रदेश सरकार बड़ा अनुदान दे रही है. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा।
आपको बता देें कि अंजीर की कमर्शियल खेती अधिकतर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु व कोयम्बटूर के पश्चिमी हिस्सों तक ही सीमित है. लेकिन अब बिहार में भी इसकी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसकी खेती करके धरतीपुत्र अच्छी आमदनी सकते हैं.
आपको बता दें कि बिहार कृषि विभाग ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा, अंजीर फल विकास स्कीम का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ावा देना है, जिससे बिहार प्रदेश में खेती का क्षेत्रफल और पैदावार बढ़ेगी, और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. अंजीर की खेती करें और सहायतानुदान पाएं. राज्य के सभी जिलों में अंजीर फल विकास योजना का विस्तार किया गया है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि बिहार सरकार प्रदेश में अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार रुपये का अनुदान दे रही है, यह धरतीपुत्रों को यह राशि 3 किस्तों में दी जाएगी. पहले वर्ष 30 हजार रुपये का सहायतानुदान दिया जाएगा. जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष दस दस हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।
किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें. . यहां जाने के बाद आप अंजीर फल विकास योजना पर क्लिक करें