सिरसा के युवाओं मेंछिपे हुए टेलेंट को निखारेगा आहुजा प्रोडक्शन, 13 अप्रैल को होगा आईकॉन ऑफ इंडिया-2025 कंपीटिशन

 | 
Ahuja Production will enhance the hidden talent of the youth of Sirsa, Icon of India-2025 competition will be held on April 13
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के युवाओं के टेलेंट को उभारने के लिए आहुजा प्रोडक्शन की तरफ  से आईकॉन ऑफ इंडिया-2025 का आगाज 13 अप्रैल 2025 को स्थानीय आरोमा होटल इन में रात्रि 7.30 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत गीत-संगीत व मॉडलिंग जिसमें हरियाणा, पंजाब, जम्मू, राजस्थान से कलाकार प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उक्त बातें संस्था के निर्देशक यश आहुजा ने सोमवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मु य अतिथि लॉयन क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला शिरकत करेंगे, जबकि अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक स्कूल की हैड अंजू देवी करेंगी। वहीं गैस्ट ऑफ  ऑनर में पंजाबी संगीतकार अरमान गिल व हरियाणवी कलाकार गोस्वामी सिस्टर, अर्पित सर्राफ  व साकेत सिंगला अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।


उन्होंने बताया कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें एक बेहतर मंच उपलब्ध करवाने की, ताकि वो अपनी छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ये मॉडलिंग कंपीटिशन करवाया जा रहा है।


ये होंगे ज्यूरी में शामिल:
परम कौर गिल, आस्था मेहता व हर्ष गगनेजा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम में मॉडल ज्यूरी चण्डीगढ़ से सिमरन कौर, राजस्थान से सुहानी सिंह, ज मू से निशा शर्मा, पंजाब से वाहिश, दिल्ली से रजनी बसीन, सिरसा से सिमरन सेठी व स्मृति सिन्हा भाग लेंगी।

ये मिलेंगे पुरस्कार:
यश आहुजा ने बताया कि 65 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, सैशे, क्राउन व यूजिक विडियो में कास्टिंग तथा द्वितीय विजेता को 30 हजार रुपए नकद तथा ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, सैशे, क्राउन व यूजिक विडियो में कास्टिंग तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रुपए नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, सैशे, क्राउन व यूजिक विडियो में कास्टिंग दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को मैकअप, ड्रैस, हेयर स्टाईल, फूड, फोटोशूट, ब्राण्डशूट, न्यूज कंटिंग नि:शुल्क दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub