home page

सिरसा के शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के आशीष सैनी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

 | 
Ashish Saini of Shah Satnam Ji Boys College, Sirsa won silver medal in All India Inter University Boxing Championship
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा स्थित शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी आशीष सैनी ने पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। वहीं
चैंपियनशिप में किए गए शानदार खेल की बदौलत आशीष सैनी का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है। 

पदक विजेता आशीष सैनी का सोमवार को कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह व स्कूल प्राचार्य राकेश धवन इन्सां सहित स्टाफ सदस्यों व साथी खिलाडिय़ों की ओर से फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज के मुख्य द्वार से कॉलेज प्रांगण तक तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच आशीष सैनी को लाया गया। यहां तिलक लगाकर व प्रिंसिपल्स की ओर से बुक्के देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात कॉलेज प्राचार्य डा. दिलावर सिंह व स्कूल प्राचार्य राकेश धवन इन्सां तथा कॉलेज स्टाफ सदस्यों की ओर से आशीष सैनी को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान आशीष सैनी ने अपने अनुभव भी शेयर करते हुए सम्मानित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पूज्य गुरु संत डा.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर उसने यह मुकाम हासिल किया है। आशीष सैनी ने कहा कि बॉक्सिंग में देश के लिए मेडल लाकर वह संस्थान व पूज्य गुरु जी का नाम रोशन करना चाहता है और इसी लक्ष्य को पाने के लिए वह रोजाना मैदान में पसीना बहा रहा है।
                         कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने आशीष सैनी को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की सफलताएं छात्रों का मनोबल बढ़ाती हैं और उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर है और छात्रों को खेलों में आगे बढऩे के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही पूज्य गुरु जी का धन्यवाद करते हुए प्राचार्य ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने यहां इंटरनेशनल लेवल का इंफ्रास्ट्रक्चर दिया, जिसकी बदौलत यहां के खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल के मेडल ला रहे है।
                         वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने कहा कि यहां के खिलाड़ी पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नई बुलंदियां छू रहे है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आशीष सैनी है जो एमए अंग्रेजी का छात्र है और साथ में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। ऐसे यहां अनेक खिलाड़ी है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. दिलावर सिंह, स्कूल प्राचार्य राकेश धवन इन्सां, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बाबुलाल, डॉ. सुमित सिंगला, कोच अमित बुला, हरचरण सिंह, अमनप्रीत सिंह, ललित, अनूप सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now