विधानसभा आम चुनाव 2024 : रानियां विधानसभा क्षेत्र से आज एक उम्मीदवार ने किया नामांकन
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शनिवार को जिला में एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ, नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी। नामांकन सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक किया जा सकता है। नामांकन के तीसरे दिन रानियां विधानसभा क्षेत्र के लिए आजाद उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने अपना नामांकन भरा।
हरियाणा में सिरसा के जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि संबंधित रिटर्निग अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नामांकन पत्र प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए है।
उन्होंने बताया कि 45-SIRSA विधानसभा के नामांकन पत्र स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 40 में प्राप्त किए जा रहे हैं। इसी प्रकार 44-रानियां विधानसभा के नामांकन पत्र स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 32 (प्रथम तल), डबवाली विधानसभा के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं SDM कार्यालय डबवाली कमरा नंबर 4, ऐलनाबाद विधानसभा के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय ऐलनाबाद के कोर्ट रुम तथा कालांवाली विधानसभा के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय कालांवाली के कमरा नंबर 11 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
SIRSA के जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित पांच नागरिकों को नामांकन कक्ष में जाने इजाजत रहेगी। उम्मीदवारों के वाहन भी नामांकन स्थान से 100 मीटर की परिधि से दूर रहेगा। सभी उम्मीदवारों व उनके साथ आने वाले नागरिकों को चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी हिदायतों का पालन करना होगा।