home page

बड़ी खबर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिला तोहफा! सरकार ने बढाया वेतन; इस दिन से मिलेगा बढ़ा मानदेय

 | 
बड़ी खबर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिला तोहफा! सरकार ने बढाया वेतन; इस दिन से मिलेगा बढ़ा मानदेय

mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों में हरियाणा प्रदेश से हैं। हरियाणा में नई सरकार का गठन 17 अक्टूबर को होना है, इससे पहले ही भाजपा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को तोहफा दिया है। सरकार ने आंगनबाड़ी और सहायकों का वेतन बढ़ा दिया है। 23 हजार 486 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 489 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 21 हजार 732 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बढ़े मानदेय का फायदा मिलेगा। इसी के साथ ही हरियाणा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बन गया है।

बता दें कि सरकार बनने से पहले हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की गई है। 10 साल का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 14 हजार 750 रुपये, 10 वर्ष से कम अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 हजार 250 रुपये और सहायक को 7900 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

जिसको लेकर वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने 9 अगस्त को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई, इसके कारण सीएम घोषणा के पूरा होने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इंतजार करना पड़ा। वर्करों के लिए सबसे राहत की बात यह कि बढ़े मानदेय का लाभ 16 अगस्त से ही मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now

अभी तक 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक 14 हजार रुपये था जिसे अब 750 रुपये बढ़ा कर 14 हजार 750 रुपये किया गया है।


बता दें कि दस साल तक के अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभी तक 12 हजार 500 रुपये दिए जा रहे थे, लेकिन अब हर महीने 13 हजार 250 रुपये मिलेंगे। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 7500 की जगह 7900 रुपये मिलेंगे।