सिरसा सीडीएलयू में दाखिला प्रक्रिया शुरू, इस दिन से करें आवेदन, देखे शेड्यूल

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के दाखिलों से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दाखिलों के लिए इच्छुक आवेदक 9 जून से लेकर 7 जुलाई तक विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के शेक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश गहलावत ने बताया की शैक्षणिक सत्र 2025 -26 से पाँच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी - एमएससी लाइफ साइंस तथा 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी - एमएससी फिजिकल साइंस प्रोग्राम्स प्रारम्भ किया गया है। इन दोनों प्रोग्राम्स में साइंस साइड से बाहरवीं पास विधार्थी दाखिला ले सकेंगे व 60 -60 सीटों का प्रावधान दोनों प्रोग्राम्स में किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025 -26 से पी जी स्तर पर भी नैशनल एजूकेशन पोलिसी-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम पढाये जाएंगे।
प्रोफेसर गहलावत ने कहा कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने स्नातक सत्र पर नैशनल एजूकेशन पोलिसी-2020 को प्रभावी ढंग से लागू करने में भी प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाई और प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि एनईपी आधारित अनेक प्रोग्राम विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रैजुएट स्टडीज में चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://222.ष्स्रद्यह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ/ पर दाखिले सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।