home page

सिरसा के स्कूल में मिड डे मील परोसने के लिए भाजपा नेता गोविंद कांडा ने उपलब्ध करवाई थाली

गोविंद ने दो बैटरी, इंवर्टर, दीवार घडियां, गैस आधारित बड़ी भट्टी भी उपलब्ध करवाई 

 | 
गोविंद ने दो बैटरी, इंवर्टर, दीवार घडियां, गैस आधारित बड़ी भट्टी भी उपलब्ध करवाई 

mahendra india news, new delhi 

सिरसा के जेजे कालोनी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने 220 बड़ी थाली, दो बैटरी, एक इंवर्टर, दस दीवार घडियां, 220 चम्मच, गैस आधारित बड़ी भट्टी भेंट की। इसी के साथ ही आश्वासन दिया कि जब भी कभी किसी मदद की जरूरत हो फोन करके सूचित कर देना। 


इसी के साथ गोविंद कांडा ने कहा कि स्कूल के कई कमरे जर्जर स्थिति है, इनको पुन: बनवाने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और शिक्षा मंत्री से बात की जाएगी। स्कूल प्रभारी सुखबीर सिंह और अन्य स्टाफ ने गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब हो कि गोबिंद कांडा को जानकारी मिली थी कि जेजे कालोनी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील के बर्तनों की कमी है, इंवर्टर नहीं है। गोबिंद कांडा अपने सहयोगी प्रदीप गुप्ता, नवदीश गर्ग और अन्य के साथ सामान सहित स्कूल पहुंचे। 


स्कूल प्रभारी ने बताया कि स्कूल का भवन मुख्य सडक़ से काफी नीचे है और पुराने कमरे पूरी तरह से जर्जर हो चुके है एक कक्ष में कबाड़ रखा हुआ है तो दूसरे में मिड डे मील का भोजन तैयार किया जाता है। इसके बाद में गोबिंद कांडा ने उन्हें 220 बड़ी थाली, दो बैटरी, एक इंवर्टर, दस दीवार घडियां, 220 चम्मच, गैस आधारित बड़ी भट्टी भेंट की। साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी किसी मदद की जरूरत हो बस उन्हें फोन कर लेना। उन्होंने कहा कि जर्जर कमरों के पुन. निर्माण के बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सिरसा और प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री को विधायक गोपाल कांडा की ओर से पत्र लिखा जाएगा। अंत में स्कूल प्रभारी सुखबीर सिंह, स्टाफ और एसएमसी पदाधिकारियों और सदस्यों ने गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर स्कूल प्रभारी सुखबीर सिंह, स्टाफ सदस्य कृष्ण कुमार, राजेंद्र कुमार, हंसराज, सुभाष खटाना, मेहरचंद, सीमा देवी, कमलेश रानी,  संगीता, सरोजबाला,  भूपेंद्र कौर, ममता रानी,  राजेंद्र कुमारी, सुमन, एसएमसी प्रधान सुखजीत कौर, सदस्य रजनी, परमजीत कौर, जसंवत सिंह,  मनिंंद्र सिंह, निशा रानी,  पूर्व पार्षद महावीर, सामाजिक कार्यकर्ता बाबा अमर सिंह आदि ने फूल मालाएं पहनाकर और बुके  भेंटकर उनका सम्मान किया।  इसके साथ ही उन्होंने स्कू ल परिसर और कमरों की स्थिति देखी।