कांग्रेस नेता हिमानी की इस तरह से की थी हत्या, पुलिस ने बताई पूरी केस की कहानी

हरियाणा के अंदर कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस बारे में डीजीपी केके राव ने मीडियो को बताया कि पुलिस ने आरोपित सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हिमानी से किसी बात को लेकर सचिन की कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान आरोपी ने मोबाईल चार्जर के डाटा केबल से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या करने वाला है कौन है आरोपी सचिन, करता है ये काम
हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक से हैं। रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 1 मार्च को रोहतक में हाईवे के पास एक नीले रंग सूटकेस के अंदर हिमानी नरवाल का शव मिला था। पकड़ा गया आरोपी बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ के नजदीक का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। जानकारी के बताया जा रहा है कि आरोपी काफी वक्त से हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था और उसने घर पर ही उसकी हत्या की, इसके बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया, अभी ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई है।
हरियाणा पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी और सचिन एक दूसरे को करीबन एक साल से जानते थे। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी जाता था और वहां रुकता था। पुलिस हत्या के कारणों को जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।
इसलिए की हत्या
बताया जा रहा है कि शुरुआती जानकारी में बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक वर्ष पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो के माध्यम से हिमानी द्वारा सचिन को ब्लैकमेल करने की बात सामने आ रही है। हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी यह भी बताया कि 2 मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था।
ये आरोपी सचिन?
पुलिस द्वारा रोहतक में हिमानी हत्याकांड में पकड़ा गया आरोपी सचिन की आयु 32 साल बताई जा रही है। सचिन के बारे में ये भी पता चला है कि वह दो बच्चों का पिता भी है। मिली जानकारी के उसने उसने लव मैरिज कर रखी है। सचिन का बाप गाड़ी चलाते हैं। इसकी कनौदा गांव में मोबाइल की दुकान है। आरोपी सचिन दो भाई बहन है।