home page

हरियाणा के इस जिले में घर बैठे बनेगा EWS सर्टिफिकेट, सरकारी नौकरी में मिलता है इसका खास फायदा

 | 
ews certificate

Haryana के Hisar में अब जाति Certificate पूरी तरह से Paper Less हो गया है। बिना कागजात के जनरल जाति के नागरिक घर बैठे अपना EWS Certificate यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी बनवा सकते है। इससे पहले EWS Certificate बनवाने के लिए आय Certificate बनवाना होता था, उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है तो सरपंच और पटवारी के हस्ताक्षर जरूरी थे।

जानकारी अनुसार अब किसी भी पेपर और किसी हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है। EWS Certificate के लिए वह लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनकी वार्षिक आय 8 लाख या उससे कम है। एससी/एसटी और OBC क्षेत्र से आने वाले परिवार इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसको खास तौर पर सामान्य वर्ग से जुड़े लोगों के लिए शुरू किया गया है।

बता दें कि शहरों में रहने वाले लोगों के पास 200 वर्ग या उससे कम आवासीय जमीन का होना जरूरी है। वहीं अगर कोई व्यक्ति गांव में रहता है। ऐसे में उसके पास पांच एकड़ से कम आवासीय भूमि होनी चाहिए। इस आरक्षण के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निकाले जाने वाली नौकरियों में 10 प्रतिशत के आरक्षण की सुविधा मिलती है।

WhatsApp Group Join Now

Haryana में लागू PPP (परिवार पहचान पत्र) से जाति और आय Certificate घर बैठे बन रहे है। Family ID में आय सत्यापन के बाद इनकम Certificate Paper Less किया। फिर Family ID में जाति वेरिफाई के बाद एससी, BC और अब EWS भी Paper Less कर दिया है। इससे पहले इन Certificate के लिए तहसील व सीएससी के चक्कर लगाने पड़ते थे।

BC और OBC यानी बैकवर्ड क्लास और अदर बैकवर्ड क्लास Certificate बनवाने में नागरिकों को समस्याएं आज भी आ रही है। BC और OBC Certificate की महिलाएं अपना जाति Certificate बनवाती और वह दूसरे राज्य से शादी करवा Haryana में आई है तो पोर्टल उनके माता पिता की Family ID मांगता है जबकि दूसरे राज्यों में Family ID नहीं है और इनका जाति Certificate नहीं बन पाता।