home page

हरियाणा के बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल की तैयारी को लेकर राज्य कार्यकारणी की मीटिंग में बनाई रणनीति

 | 
Haryana's electricity employees formulated a strategy in the state executive meeting to prepare for the strike
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) के राज्य कार्यकारिणी मीटिंग कर्मचारी भवन में प्रधान सुरेश राठी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक का संचालन उपमहासचिव राजेंद्र राणा ने किया। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर पहले से प्रस्तावित 9 जुलाई की राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी को लेकर बिजली कर्मचारी यूनियन की मीटिंग को स बोधित करते हुए चैयरमेन देवेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार कर्मचारी, किसान, मजदूर के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। कर्मचारी, मजदूर ने लंबी लड़ाई लड़कर जो कानून बनवाए थे। 

आज उन्हें पूंजीपत्तियों के दबाव में श्रम सुधार कानून में बदलाव करते हुए लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। इन कानून के लागू होने से स्थाई कर्मचारी अस्थाई हो जाएगा और रोजगार का स्वरूप भी अस्थाई हो जाएगा। सरकार काम के घंटे में भी बढ़ोतरी करके शोषण का काम कर रही है। केंद्र व राज्य सरकारी बिजली क्षेत्र को भी प्राइवेट कंपनियां को न्यूनतम से न्यूनतम रेट पर देने को आमादा है। पहले चंडीगढ़ बिजली निगम अब उत्तर प्रदेश बिजली निगम को बेचने के लिए पूर्णता तैयारी कर रखी है और आंदोलन करने वाले कर्मचारी व नेताओं पर दमनात्मक पूर्ण कार्रवाई की जा रही है, निजीकरण व्यवस्था से केवल पूंजी पत्तियों का फायदा होगा। कर्मचारी, आम जनता, किसान, गरीब आदमी को बिजली के निजीकरण से भारी नुकसान होगा और मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी। सरकार अपनी जि मेवारियों से पीछा छुड़ाना चाहती है। 


जबकि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोडवेज, रेल ये विभाग मुनाफे के लिए नहीं बनाए गए थे। यह आम जनता को रियायती दरों पर सुविधा के लिए विभाग चालू किए गए थे। मौजूदा दौर में सरकार तमाम विभागों को प्राइवेट कंपनियों को सौंपने को तैयार है। राज्य कमेटी के तमाम नेता कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर पूरे प्रदेश का बिजली कर्मचारी जिला, यूनिट के तमाम कार्यालय पर जून माह में बड़ी-बड़ी कन्वेंशन करेगा व 9 जुलाई की राष्ट्रीय हड़ताल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। राज्य प्रधान सुरेश राठी ने कैथल यूनिट को यूनियन की गलत गतिविधियों व मे बरशिप जमा ना करवाने पर निल िबत कर दिया है। मीटिंग में सुरेंद्र यादव, सुदामपाल मान, लोकेश कुमार, संदीप खेदड़, धर्मवीर भाटी, संजीव ढांडा, स्वराज सिंह, सरोज दहिया, पूनम कुंडू, सुबेसिंह, जितेन्द्र सेनी, धर्मराज, विकास दहिया, अशोक नेहरा व अन्य राज्य कमेटी के नेता शामिल हुए।

WhatsApp Group Join Now