home page

HARYANA में इनेलो 5 सितंबर तक गठबंधन के सभी उम्मीदवार होंगे घोषित: अभय चौटाला

 | 
 इनेलो 5 सितंबर तक गठबंधन के सभी उम्मीदवार होंगे घोषित: अभय चौटाला
Mahendra india news, new delhi


इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ईडी की ओर से यदि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संपत्ति कुर्क करने के बावजूद BJP उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो उनकी बात पर पूरी तरह से मोहर लगेगी कि बीजेपी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक दूसरे से मिले हुए हैं। चौटाला शुक्रवार को गांव मल्लेकां में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। 

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि INLD आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है आगामी 1 सितंबर को कुछ सीटों पर व 5 सितंबर को हरियाणा की सभी 90 सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि ऐलनाबाद की जनता उन्हें पुन: विजयी बनाकर हरियाणा विधानसभा में भेजेगी। 

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे ऐलनाबाद से 5 मर्तबा चुनाव लड़ चुके हैं और यहां के मतदाताओं ने उन्हें सदैव प्यार व आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस हलके से उन्हें हराने के लिए PM  नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए हरसंभव प्रयास किया है मगर मतदाताओं की
वोट की ताकत ने ऐसी कोशिशों को विफल किया है। 

WhatsApp Group Join Now


अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस शासन में ऐलनाबाद से विकास के मामले में काफी भेदभाव
किया गया है। उन्होंने अपने स्तर पर जिला परिषद व D प्लान से पैसा लेकर अपने हलके का विकास करवाया है। उनका किसी से व्यक्तिगत द्वेष नहीं है बल्कि उनका भाईचारे में भरोसा है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनावों में सिरसा की सभी पांचों सीटें इनेलो BSP गठबंधन के खाते में जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज BJP व कांग्रेस में गुटबंदी है, ऐसे में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार हरियाणा में सत्तासीन होगी। इनेलो नेता ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्यातिथि होंगी तथा ये जयंती कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, प्रवक्ता महावीर शर्मा, सुबेग सिंह, महला सिंह, गुरमुख सिंह, महेंद्र बाना व राजेंद्र बरासरी आदि मौजूद थे।