home page

रेलवे विभाग बीकानेर रेल मंडल सर्दी के मौसम को लेकर किया जा रहा है ये कार्य

 | 
Railway Department, Bikaner Railway Division, this work is being done for the winter season
mahendra india news, new delhi

उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर ठंड के मौसम में रेल संचालन को लेकर विशेष तैयारियॉं की जा रही हैं, सर्दियों के मौसम में कम तापमान से रेललाइन के सिकुड़ने एवं  कोहरे में रेल संचालन को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। मंडल पर कुल 272 पैसेंजर ट्रेनों  एवं करीबन 126 गुड्स ट्रेनों में लोको पायलटों को फोग डिवाइस दी जाएगी, जो कि कोहरे के वक्तलोको पायलट को  सिग्लन के सम्बंध में सही सूचना देगी। 


इसी के साथ ही यह फोग डिवाइस यह सूचना देगी कि अब आगे कौनसे प्रकार का सिग्नल आने वाला है। यह डिवाइस करीबन 2 हजार मीटर से पहले ही लोको पायलट को आने वाले सिग्नल के बारे में सूचित करना शुरू कर देती है, इससे लोको पायलट अपनी गाड़ी की गति को नियंत्रित करते हुए आगामी सिग्नल को सुरक्षित पार करने के लिए तैयार रहता है। इस प्रकार यह रेल संचालन में एक श्रेष्ठ डिवाइस साबित होगी।बीकानेर मंडल का रेवाड़ी से बठिंडा  रेलखंड एवं भटिंडा से सूरतगढ़ रेलखंड विशेष रूप से फोग से प्रभावित रहता है। 


इसके साथ ही रेलपथ पर गुड्स वार्निंग बोर्ड की दक्षता बढ़ाने हेतु रेडियम की स्ट्रिप लगाई जाएगी एवं चूना पट्टी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोको पायलट  आसानी से धुंध  की स्थिति समझ सके, ये बिटविन सेक्शन में लगाई जाती है। इसके साथ ही रेल पथ पर रात्रिगश्त हेतु ट्रेकमेन्टेनर की ड्यूटी लगाई जाएगी,ताकि सर्दी में होने वाले रेललाइन फैक्चर की तुरंत सूचना मिल सके  एवं खतरे की स्थिति को टाला जा सके इस हेतु ट्रैक मेंटेनर को  डेटोनेटर दिए जाते हैं, इन डेटोनेटर को ट्रैकमेंटेनर रेललाइन फैक्चर होने पर गाड़ी आने की दिशा में एक निश्चित दूरी पर रेललाइन पर फिट करता है,

WhatsApp Group Join Now


 ताकि जब इंजन  के व्हील इस डेटोनेटर के ऊपर से गुजरते हैं, तो डेटोनेटर तेज आवाज के साथ फूटता है और लोको पायलट इस आवाज को सुनकर  गाड़ी की गति को नियंत्रित करते हुए खतरे के स्थान से पहले ही गाड़ी रोक देता है, प्रकार खतरे को टाला जाता है।


 इसके साथ ही लोको पायलट को  आने वाले स्टेशन के होम सिग्नल की सूचना देने हेतु प्रत्येक स्टेशन पर पॉइंट्समैन को डेटोनेटर दिए जाते हैं, जिन्हें पॉइंट्समैन होम सिग्नल से गाड़ी आने की दिशा में निश्चित दूरी पर रेल पटरी पर लगाता है जिस पर जब इंजन के व्हील (पहिए) गुजरते हैं, तो  इंजन के भारी दबाव के कारण डेटोनेटर तेज आवाज के साथ फूटता है, इस तेज आवाज को सुनकर लोको पायलट समझ जाता है, कि आगे सिग्नल आने वाला है और अपनी  गाड़ी की गति को नियंत्रित करता है एवं सिग्नल को सुरक्षित पार करने के लिये तैयार रहता है।इस प्रकार बीकानेर मंडल सर्दियों में कोहरे से उत्पन्न या सर्दी के मौसम से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।