home page

सिरसा श्री सालासर धाम मंदिर में शरद पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका माथा, लिया आशीर्वाद

 | 
There was a flood of devotion on Sharad Purnima in Sirsa Shri Salasar Dham Temple, thousands of devotees bowed their heads and took blessings

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित फेमस श्री सालासर धाम मंदिर लाखों लोगों की श्रद्धा के केंद्र सिरसा के वि यात श्री सालासर धाम मंदिर में शरद पूर्णिमा पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। सुबह सवेरे से ही श्रद्घालुओं के जत्थे मंदिर की ओर जयकारे लगाते हुए बढ़ते देखे गए। गांवों से अनेक श्रद्घालु पैदल तो अनेक नंगे पांव ही मंदिर में बालाजी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचें। श्री सालासरधाम मंदिर में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 

मंदिर की छटा देखने योग्य थी
मंदिर कमेटी की ओर से धार्मिक कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। मंदिर की छटा देखने योग्य थी। मंदिर में प्रवेश करते ही श्रद्घालु मोहित हो उठे। बालाजी महाराज के दर्शन करके श्रद्घालु निहाल हुए। मंदिर कमेटी की ओर से व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। 


मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य सेवा कार्य में पूरा दिन जुटे रहे। सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगने का सिलसिला शुरू हुआ, जोकि देर सायं तक चला। मंदिर कमेटी की ओर से लंगर-भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों लोगों ने बालाजी का प्रसाद ग्रहण किया। प्रधान गोपाल सर्राफ  ने आज सायं के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सायं 7 बजे शिवालय के नवनिर्मित रजतयमी दरवाजों का अनावरण होगा। इस मौके पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गण्ेाशीलाल व मनीष सिंगला मु य यजमान होंगे। उन्होंने बताया कि इस उपरांत श्री बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती एवं ज्योत प्रज्लवलित की जाएगी। सवा सात बजे बालाजी का भव्य जागरण किया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now

मध्य रात्रि सवा 12 बजे खीर प्रसाद का वितरण होगा।   मंदिर कमेटी के प्रधान गोपाल सर्राफ  ने बताया कि 18 अक्टूबर को सायं 7 बजे भव्य श्रृंगार आरती की जाएगी। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल व उनके पुत्र मनीष सिंगला विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सवा सात बजे श्री बालाजी महाराज का सवामण लड्डू प्रसाद अग्रोह विकास ट्रस्ट सिरसा के प्रधान अनिल सर्राफ  व समाजसेवी दीपू मेहता की ओर से वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साढ़े सात बजे श्री सुंदकांड पाठ का संगीतमयी आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री रामदूत सेवा मंडल फतेहाबाद के नंदपाल अग्रवाल पाठन करेंगे। रात्रि साढ़़े 9 बजे श्री बालाजी महाराज का रसोई प्रसाद वितरण किया जाएगा।