home page

पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल शूटिंग में स्वप्निल कुसले ने भारत के नाम किया तीसरा मेडल

 | 
 पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल शूटिंग में स्वप्निल कुसले ने भारत के नाम किया तीसरा मेडल 

Big Breaking-पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रान्ज मेडल, 50 मीटर राइफल शूटिंग में दिखाया दम

पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम तीसरा मेडल 

स्वप्निल कुसले  ने जीता ब्रान्ज मेडल 
50 मीटर राइफल शूटिंग में मिला ब्रान्ज मेडल

ओलंपिक में भारत के स्वप्निल कुसाले ने इतिहास वीरवार को रच दिया है। कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में देश को कांस्य पदक दिलाकर खुशियां ला दी है। ओलंपिक में तीसरा पदक आने पर देश में खुशी का माहौल है। 

जानकारी के लिए बता दें कि यह इस ओलंपिक में शूटिंग में भारत को तीसरा पदक है। कुसाले से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के अंदर कांस्य पदक जीता था। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता था। स्वप्निल महिला या पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

आपको बता दें कि स्वप्निल का पदक अप्रत्याशित था, क्योंकि किसी ने उन्हें पदक हासिल करने की दौड़ में नहीं रखा था। हालांकि, उन्होंने सभी को कांस्य पदक जीतकर चौंका दिया है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राइफल थ्री पोजिशन में निशानेबाज 3 पोजिशन में निशाना लगाता है। इनमें नीलिंग यानी घुटने के बल बैठकर, प्रोन यानी पेट के बल लेटकर और स्टैंडिंग यानी खड़े खड़े शॉट लगाया जाता है। स्वप्निल नीलिंग और प्रोन तक पीछे चल रहे थे। हालांकि, स्टैंडिंग पोजिशन में स्वप्निल ने गजब का कमबैक किया और पदक हासिल कर लिया।
 

WhatsApp Group Join Now