home page

ऐलनाबाद के राजकीय कन्या स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत, छात्राओं को किया सम्मानित

 | 
The result of class 10th examination of Government Girls School of Ellenabad was 100%, girl students were honored
mahendra india news, new delhi

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। इस विद्यालय की छात्रा चेतना पारीक ने ऐलनाबाद खंड मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके  487 अंकों से परीक्षा पास कर प्रदेश में 13 वा  तथा ऐलनाबाद खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस खुशी में आज विद्यालय में  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


विद्यालय के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि चेतना पारीक पुत्री राधेश्याम पारीक ने दसवीं की परीक्षा में 500 में से 487 अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की । वही इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहद सराहनीय रहा 13 विद्यार्थीयो ने मेरिट मे स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि चेतना पारीक ने विज्ञान विषय में 100, अंग्रेजी विषय में 96, सामाजिक विषय में 96, अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड़ ने विद्यालय की उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षको और अभिभावकों  को हार्दिक बधाई देते हुए कहां की यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयास और अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा की मेहनत के द्वारा हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों का दायित्व बनता है कि वह अपने जीवन में अनुशासन व समय का महत्व को जरूर समझे। इस विद्यालय की छात्रा चेतना पारीक ने ऐलनाबाद खंड मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके  487 अंक लेकर प्रथम स्थान वही विद्यालय में द्वितीय स्थान उमा सोईबा ने 91.4 व प्राची  ने 86.4 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया । 

इस कार्यक्रम में खंड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा चेतना पारीक व मेरिट में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रवक्ता चरण सिंह, प्रवक्ता बलबीर सिहाग, डॉ संदीप सिहाग, बलराज बराड, राधा कृष्णा पटीर, राकेश ढुढाडा, अशोक कुमार, सुरेश शर्मा, मदन लाल, गोविंद, राय साहब, गुरमीत, राय सिंह, जगदीश सिहाग, विनोद कुमार, रमणीक, रामचंद्र, विजय भटनागर, राजेश कुमार, शिवदीप मीनू ,शीतल, रणजीत कौर, प्रवीण, मीनल, संतोष ,डिंपल भारद्वाज, रेखा मिश्रा, ममता, सरबजीत कौर, पूजा, चंद्रकांता, अर्शदीप, सीमा गोदारा सहित सभी स्टाफ सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे
 

WhatsApp Group Join Now