आज के मौसम की ताजा रिपोर्ट: राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों में ऐसा रहेगा मौसम
Apr 13, 2025, 05:26 IST
| 
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार व शनिवार को कई जगह पर आंधी चली। इसी के साथ कई जगह पर ओलावृष्टि व बरसात हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज रविवार यानि 13 अप्रैल 2025 को भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यूपी, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बरसात की उम्मीद बन रही है।
राजस्थान में कुछ एरिया मेंपर बारिश के आसार
राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता रविवार से आगामी 4 से 5 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। जैसलमेर में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच होने का अनुमान बताया गया है।
देश के इन हिस्सों में भी बरसात
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में आज यानी रविवार और सोमवार को बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। हालांकि, देश के उत्तर-पश्चिमी, उत्तर भारत और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों से पश्चिमी विक्षोभ का असर कल समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ ही राहत के दिन समाप्त वाले हैं और तापमान में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।