home page

5 जून 2025 का मौसम, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में गरज-चमक के साथ होगी बरसात

 | 
Weather of 5 June 2025, there will be rain with thunder and lightning in Haryana, Rajasthan and other states
mahendra india news, new delhi

मौसम में कल 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन भी बदलाव देखने को मिलेगा। हरियाणा, राजस्थान समेत कई प्रदेशों में बरसात की संभावना है। कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।


 हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ का आंशिक प्रभाव कल 5 जून तक बने रहने तथा कुछ एक स्थानों पर आंशिक बादल तथा हवाओं के साथ छिटपुट हल्की बरसात की संभावना है परंतु 6 जून से फिर से हवाओं में बदलाव उत्तरपूर्वी से पश्चिमी हवाएं हो जाने की संभावना है जिससे 6 जून से 9 जून तक मौसम आमतौर पर  खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर  दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी से बीच बीच में हल्के बादल तथा कहीं कहीं धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है। 

-----
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अंदर आंधी-बरसात के कारण गर्मी से अच्छी खासी राहत मिल गई थी। लेकिन अब एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में गर्मी लौटने वाली है। वीरवार से दिल्ली में गर्मी पड़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो इस पूरे हफ्ते जारी रहेगा। कल के बाद तापमान बढ़ने का सिलसिला धीरे-धीरे शुरू हो जाएगा। 

यूपी में गर्मी से मिलेगी राहत
उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बाद अब मौसम में अचानक मोटा बदलाव देखने को मिला है। पश्चिमी विक्षोभ और निचले क्षोभमंडल में बने दो सक्रीय चक्रवाती परिसंचरणों के असर से यूपी के अलग-अलग एरिया में गरज-चमक के साथ बरसात जारी है। 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमोत्तर भाग और हरियाणा के ऊपर निचले क्षोभमंडल में दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं। इसी के साथ ही मध्य क्षोभमंडल में पंजाब के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। इन तीनों प्रणालियों के आपसी समागम से अरब सागर से आने वाली आर्द्र हवाएं उत्तर भारत की ओर प्रवाहित हो रही हैं, जिससे प्रदेशभर में व्यापक वर्षा हो रही है।

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में आंधी-बरसात का दौर
पश्चिमी विक्षोभ दो दिन से एक्टिव राजस्थान में है। इससे गर्मी से राहत मिली है। राजस्थान में 2 दिन से आंधी और बरसात का दौर जारी है। कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बरसात हुई तो कई जिले ऐसे रहे जहां दिनभर रुक रुक कर हल्की बरसात का दौर जारी रहा।