सिरसा जेसीडी डेंटल कॉलेज में विश्व ओरल स्वास्थ्य माह उत्सव का भव्य आयोजन

हरियाणा के सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ में स्थित जेसीडी डेंटल कॉलेज में विश्व मौखिक स्वास्थ्य माह बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस वर्ष के आयोजन की थीम ए हैप्पी माउथ इज ए हैप्पी माइंड रही, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि एक स्वस्थ मुख ही मानसिक प्रसन्नता का आधार होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) जय प्रकाश रहे, जिनके कर-कमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ. सुधांशु गुप्ता, रजिस्ट्रार, जेसीडी विद्यापीठ विभिन्न संस्थानों के प्राचार्यगण भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गण का स्वागत किया और इस विश्व मौखिक स्वास्थ्य माह उत्सव के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर डॉ. जय प्रकाश ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि एक स्वस्थ मुख केवल दाँतों की अच्छी स्थिति का प्रतीक नहीं होता, बल्कि यह संपूर्ण स्वास्थ्य का दर्पण होता है। हमारे शरीर की अनेक बीमारियाँ मुँह के माध्यम से ही आरंभ होती हैं, इसलिए मौखिक स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बचपन से ही दाँतों की देखभाल व स्वच्छता की सही आदतें सिखानी चाहिए, ताकि भविष्य में जटिल स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।
डॉ. जय प्रकाश ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को समय की आवश्यकता बताया और कहा कि जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश देंगे।
आयोजन की शुरुआत "कैनवास ऑफ सेलिब्रेशन" से हुई, जिसमें 14 मीटर लंबे कैनवास पर कॉलेज के छात्रों एवं स्टाफ के हस्तचिह्न अंकित किए गए। इस कैनवास को कॉलेज भवन की छत से अनफ़र्ल किया गया, जो मौखिक स्वास्थ्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उत्साह को दर्शाता है।
इसके पश्चात "नुक्कड़ नाटक" का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से मौखिक स्वच्छता के महत्व को उजागर किया। नाटक में यह संदेश प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया कि नियमित डेंटल चेकअप कराना, तंबाकू उत्पादों से दूर रहना और दिन में दो बार ब्रश करना स्वस्थ दाँत और मसूड़ों के लिए आवश्यक है। नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित दर्शकों को सोचने पर विवश कर दिया और मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर "वॉक फॉर ओरल वेलनेस" का भी आयोजन किया गया। यह रैली कॉलेज परिसर में निकाली गई, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों में भरपूर उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर डेंटल कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।