जेजेपी के चार हलकों की बैठक 15 को,सिरसा प्रभारी देंगे सदस्यता अभियान को लेकर निर्देश
Meeting of four JJP constituencies on 15th, Sirsa in-charge will give instructions regarding membership campaign
Jun 12, 2025, 11:50 IST
| 
जननायक जनता पार्टी संगठन की मजबूती व आगामी 15 जून से आरंभ होने वाले पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर जेजेपी के चार हलकों की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 15 जून को सुबह 10.30 बजे सिरसा स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। इस सिलसिले में जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सिरसा जिला प्रभारी राजेंद्र लितानी, कुलजीत कुलडिय़ा व धर्मपाल वर्मा सिरसा, कालांवाली, रानियां व ऐलनाबाद हलके के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से संबद्ध महत्वपूर्ण जानकारी देंगे तथा संगठनात्मक ढांचे को पहले से अधिक मजबूत बनाने को लेकर दिशा निर्देश भी देंगे। प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि उपरोक्त सिरसा प्रभारी डबवाली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक 15 जून के बाद लेंगे जिसकी तिथि भी बाद में घोषित की जाएगी।