हरियाणा का बहादुरगढ़ इंद्रप्रस्थ से सीधा जुड़ेगा : इस नये रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे

 | 
 हरियाणा का बहादुरग इंद्रप्रस्थ से सीधा जुड़ेगाढ़: इस नये रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे
mahendra india news, new delhi

मेट्रो का विस्तार करने का कार्य जारी है। अब इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली मेट्रो चौथे चरण के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन का विस्तार किया जाएगा। इसका निर्माण काम साल 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे बहादुरगढ़ से दिल्ली के अलग-अलग एरिया में यात्रा करने वाले मेट्रो यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीनलाइन के विस्तार से हरियाणा के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा। 

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इसके निर्माण और डिजाइन के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिया है। डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार मेट्रो के चौथे चरण के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.3 किमी तक विस्तार होगा। आपको बता दें कि इस रूट पर 10 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक विस्तार का 8 किलोमीटर लंबा भाग अब गोल्डन लाइन का हिस्सा बन जाएगा।

मेट्रो कॉरिडोर को मार्च में मिली थी मंजूरी
आपकी जानकारी के अनुसार बता दें कि इस साल मार्च 2025 में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में हुई। इस बैठक में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी प्रदान की गई थी। डीएमआरसी की ओर से जारी टेंडर के अनुसार चार जगहों पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे। इसके अलावा नबी करीम में पांचवें स्टेशन के एंट्री एग्जिट पर भी काम होगा।

WhatsApp Group Join Now

10 मेट्रो स्टेशन होंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चौथे चरण के तहत ग्रीनलाइन एक्सटेंशन में 10 स्टेशन होंगे। इनमें इंद्रलोक, दयाबस्ती, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, नबी करीम, नई दिल्ली और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं। इस कॉरिडोर के विस्तार में 5 इंटरचेंज स्टेशन भी शामिल हैं। ये इंटरचेंज इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ पर होंगे। इससे यह कॉरिडोर मेट्रो की रेड, मैजेंटा, यलो, वॉयलेट और ब्लू लाइन से जुड़ जाएगा।

 

News Hub