happy saturday: भगवान शनि देव की विधवत उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है

mahendra india news, sirsa
आज शनिवार को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज के दिन दो अत्यंत शुभ योग अर्थात सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। बताया जा रहा है कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शनिवार के दिन भगवान शनि देव की विधवत उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है। इसलिए आज के दिन शुभ मुहूर्त में की गई पूजा-पाठ का साधक पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग।
शनि इस समय कुंभ राशि में
शनि 9 ग्रहों में से एक है। शनि देव साढ़ेसाती और ढय्या के समय हमें हमारे कर्मों का फल देता है। बता दें कि शनि इस समय कुंभ राशि में है। यह राशि मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती है। कर्क और वृश्चिक राशि पर ढय्या है। इन पांच राशि के लोगों को शनि के लिए विशेष पूजा करें।
सिरसा के ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि शनिवार के दिन तेल से भगवान का अभिषेक करना चाहिए। यह ग्रह मकर और कुंभ राशि का स्वामी है। सूर्य देव और छाया, शनि के माता-पिता हैं। इस दिन शनि देव की पूजा में सरसों का तेल उपयोग करें। पूजा में काले तिल और काले तिल से बनाएं गये व्यंजन का भोग लगाएं।
इस दिन दान करना काफी शुभ
इस दिन शनिवार को तेल, काले तिल, जूते-चप्पल, छाता, धन, अनाज, कपड़े का दान करें। इस के साथ साथ
शनि देव के साथ ही हनुमान जी की पूजा भी जरूर करें। भगवान के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें या सीता-राम मंत्र जप करें।