home page

Woman Beauty : किसी अप्सरा से कम नहीं है इस देश की लड़कियां, आप भी जानें इनकी खूबसूरती का राज

 | 
 Woman Beauty : किसी अप्सरा से कम नहीं है इस देश की लड़कियां, आप भी जानें इनकी खूबसूरती का राज 
Woman Beauty : जब भी खूबसूरत महिलाओं को जिक्र हो तो रशियन महिलाओं का नाम सबसे पहले आता है। रशियन महिलाओं की बेदाग त्वचा लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। रशियन महिलाएं अपनी खूबसूरती का क्रेडिट घरेलू नुस्खों को देती है।

स्टीम बॉथ: टीओआई में छपी खबर के मुताबिक, रूसी महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल नहाने के साथ ही शुरू कर देती हैं. इसके लिए वे स्टीम बॉथ लेती हैं. ऐसा करने से रोमछिद्र खुल जाते हैं और स्किन पर जमा हानिकारक विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं. इससे उनकी त्वचा साफ और टोन्ड नजर आने लगती है. 

कॉफी का यूज: रूसी महिलाएं स्टीम बाथ के साथ ही कॉफी की मदद से वो अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करती हैं. ऐसा करने से डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है. बता दें, कॉफी से बने स्क्रब को लगाकर स्टीम बाथ लेने से त्वचा काफी स्मूद और सॉफ्ट हो जाती है.  

फेस मास्क: रूसी महिलाएं त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर होममेड मास्क का इस्तेमाल करती हैं. इसमें से एक हैं स्ट्रॉबेरी मास्क. यह मास्क बनाने के लिए 100 ग्राम स्ट्रॉबेरी, 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच पाऊडर वाला दूध को मिक्स करें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज हुए चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें.   

हर्ब्स का यूज: अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए रूस की महिलाएं काफी हद तक हर्ब्स पर निर्भर रहती हैं. वह ना सिर्फ हर्ब्स से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं बल्कि इनसे बना काढ़ा भी पीती हैं. इससे उनकी स्किन ग्लोइंग व बेदाग रहती है. 

होममेड स्क्रब: इस देश की महिलाएं स्किन एक्सफोलिएट करना नहीं भूलती, जिसे लिए वह अच्छी क्लाविटी या घर का बना स्क्रब इस्तेमाल करती हैं. इससे उनकी डेड स्किन निकल जाती है और बंद रोमछिद्र भी खुल जाते हैं. होममेड स्क्रब बनाने के लिए 1 टेबलस्पून कॉफी पाउडर, चीनी और नारियल तेल को अच्छी तरह मिक्स करके 2-3 मिनट तक स्क्रबिंग करें.  

WhatsApp Group Join Now

बॉडी रैप्स: रशियन महिलाओं की खूबसूरती का एक राज बॉडी रेपिंग भी है. बॉडी रैप चर्बी घटाने, शरीर को टोन करने और त्वचा में ग्लो लाने में काफी फायदेमंद होता है. साथ ही इससे शरीर को गर्माहट मिलती है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके लिए आप घर पर बना बॉडी रैप भी इस्तेमाल कर सकती हैं. 

हेयर केयर: रूसी महिलाएं बालों की देखभाल के लिए भी घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं. वे बालों को हाईड्रेट रखने और उनके पीएच लेवल को बैलेंस रखने का खास ध्यान रखती हैं. इसलिए वे आर्गेनिक ऑयल के साथ अंडे का मास्क लगाना पसंद करती हैं. साथ ही, रूसी महिलाएं घर में खास तरह का सीरम तैयार करती हैं, जिसके लिए वोदका और कायन मिर्च की जरूरत होती है.