जोहान्सबर्ग का 20 साल के बदला लेगा भारत, भारत अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने का मौका
mahendra india news, new delhi
हर कोई क्रिकेट प्रेमी अब 19 नवंबर का इंतजार कर रहा है। क्योंकि विश्व की दो महान टीमों के बीच क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि 20 वर्ष बाद यह दूसरी बार होगा, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया 2003 के विश्व कप फाइनल में आमने-सामने होंगे।
आपको बता दें कि 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर विश्वकप जीता था। भारत की टीम 19 नवंबर को बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी। भारत की टीम लगातार 10 जीत के साथ पूरे रंग में है। भारत ने लीग स्टेज के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी थी। वहीं, शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी लय पकड़ ली है। इसके बाद तो सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइल में जगह बनाई है।
आपको बता दें कि 23 मार्च 2003 को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया व भारत के मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 359 रनों का स्कोर बनाया। इसमें पोंटिंग ने स्वयं कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 140 रन बनाए। भारत लक्ष्य का पीछा नहीं करते हुए 39.2 ओवर में 234 रन पर आउट हुआ।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
आपको बता दें कि आईसीसी इवेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पलड़ा भारत पर भारी है। क्योंकि 2003 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को हराया था। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। मगर जिस लय में भारत की टीम है, इससे यही उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत यह आंकड़ा बदल सकता है और तीसरी बार विश्व कप जीतकर चैंपियन बन सकता है।