देश के दूसरे सबसे गर्म जिले में 'टीन्स फॉर टुमारो' ने पक्षियों व जानवरों के लिए शुरू की अनूठी पहल, बनी समाज के लिए प्रेरणा
सिरसा, 11 जून: सिरसा में गर्मी का सितम जारी है और पार 46 डिग्री के पार है। इस गर्मी के मौसम में पक्षियों एवं पशुओं के लिए अनेक संस्थाएं काम कर रही हैं। यह सिरसा के लिए गौरवशाली तथ्य ही है कि सिरसा में सबसे अधिक 155 गौशालाएं हैं। गौसेवा का पाठ सिरसा पढ़ा रहा है तो अब इस मामले में दो बच्चियों ने एक नजीर पेश की है।
सिरसा की सोम्या सेतिया और युवना सोनी ने ‘टीन्स फॉर टूमॉरो’ नामक संगठन की स्थापना की है। यह संस्था पक्षियों एवं जानवारों को गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए काम कर रही है। संस्था की योजनाओं में पानी के बर्तन रखकर पंक्षियों को पानी प्रदान करना, गरीबों को जूते और कुत्तों को विशेष बिस्किट प्रदान करना शामिल है।
इसके अलावा, उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में पौधे लगाने की पहल भी शुरू की है। उनके साथी कार्य हमें समाज सेवा की नई मिसाल स्थापित करते हैं और हमें यह याद दिलाते हैं कि छोटे कद के कार्य भी बड़े परिणाम ला सकते हैं। इन बच्चियों की इस अनूठी पहल से लोग उत्साहित हैं और उनके साथ मिलकर, सरसा को एक सुरक्षित, सामृद्ध और सहयोगी समाज बनाने का संकल्प लिया है।