अहमदाबाद की पिच पर आज होगा पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, जानिए कैसा है पिच का मिजाज

आईपीएल के मुकाबले अंतिम दौर में है। आरसीबी की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। आज फाइनल में दूसरी टीम कौन सी होगी। इसका फैसला आज के मुकाबले में हो जाएगा। आज पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आपको बता दें कि पंजाब और मुंबई मैच में से जो भी टीम जीतेगी वह आरसीबी के साथ 3 जून को आईपीएल फाइनल खेलेगी।
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि पीबीकेएस वर्सेस एमआई मुकाबला रविवार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान- श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या- आधा घंटा पहले ग्राउंड पर उतरेंगे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच
इस स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो इस पिच का नेचर हाई स्कोरिंग रहता है। यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी सहायता मिलती है। गेंद यहां अच्छे से बल्ले पर आती है और आउटफील्ड तेज होने के चलते बैटर्स को बड़े शॉट्स लगाते देखा गया है। इस सीजन में यहां 200 से अधिक का स्कोर कई बार बना है। वहीं, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, वैसे स्पिन गेंदबाजों को पिच से सहायता मिलने की संभावना है।
टॉस निभाएगा विशेष रोल
आपको ये भी बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है, क्योंकि रात्रि के मुकाबले में ओस की भूमिका हो सकती है और टारगेट का पीछा करना आसान हो सकता है। आईपीएल में इस वेन्यू का औसत स्कोर 176 रनों का रहा है।