Muskan Baby Dance: स्टेज पर उछल- उछलकर डांस करने लगी मुस्कान बेबी, मूव्स देख दर्शकों के छुटे पसीने
Jul 16, 2024, 20:32 IST
| 
Muskan Baby Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का डांस देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो धूम मचा रहा है। वीडियो में वह 'छाती पे लिपट के मरजांगी' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है।
टाइट कमीज पहन स्टेज पर पहुंची मुस्कान बेबी की कातिलाना अदाएं देख दर्शक भी मदहोश हो गए। मुस्कान बेबी के इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके है। इस गाने में वह भरी सभा में अपनी लट्टू जैसी कमर हिला रही हैं।
उनका डांस देख वहां मौजूद दर्शक कैमरा भी ऑन कर लिया और इनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मुस्कान बेबी की कातिलाना अदाओं को देख स्टेज पर ही लड़के आ पहुंचे है और उनके ठुमकों का मजा लेते है। टाइट गुलाबी सूट में मुस्कान बेबी जबरदस्त कहर ढा रही है।