Sapna Chaudhary: डांस करते- करते बिगड़ा संतुलन, स्टेज पर गिरी सपना चौधरी, दर्शकों के उड़े होश

Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी की दुनिया दीवानी है। स्टेज पर आते ही वह अपने ठुमकों से दर्शकों को घायल कर देती है। लेकिन इन दिनों सपना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देख दर्शकों के होश उड़ गए।
डांस करते- करते बिगड़ा संतुलन
सपना चौधरी का ये डांस वीडियो कहां और कब का है, इसके बारें में तो कोई जानकारी नहीं है। हजारों की भीड़ के बीच हरें रंग का सलवार सूट पहन सपना स्टेज पर पहुंची है और डांस करने लगती है। तभी डांस करते करते सपना स्टेज के आगे वाले छोर पर पहुंचती हैं।
इसी बीच वह अपने मुंह पर दुपट्टा डालकर कमर को पीछे की ओर मोड़ती हैं। लेकिन संतुलन बिगड़ जाता है और वह स्टेज पर गिर जाती है। हालांकि, गनीमत यह रही कि सपना को कुछ हुआ नहीं। वह दोबारा उठती है और डांस को जारी रखती है। लेकिन सपना के इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए। वीडियो को अब तक लाखो लोग देख चुके है।