home page

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने इन गानों पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देखकर भीड़ हुई बेकाबू

 | 
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने इन गानों पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देखकर भीड़ हुई बेकाबू

Sapna Choudhary Dance: पूरे हरियाणा और यूपी को अपने ठुमकों पर नचाने वालीं सपना चौधरी हर महफिल को रंग लगा देती हैं। स्टेज पर उतरते ही सपना चौधरी छा जाती हैं। उनके ताबड़तोड़ ठुमके और नैनों की अदाएं लोगों के दिलों पर छुरियां चला देती हैं। 

सपना चौधरी ने जब एक बार हरियाणा के झज्जर इलाके में सिलानी गेट में एक कार्यक्रम में डांस किया, तो सब उनकी अदाएं देखते रह गए थे। सपना चौधरी ने तब 'तेरे जुल्मी हुस्न न देख के' गाने पर डांस किया था। इसी तरह एक और स्टेज शो में सपना चौधरी ने 'चटक मटक' गाने पर करंटदार ठुमके लगाए थे।

सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब काफी डांसर्स आ चुकी हैं, लेकिन उनके जैसा कोई नहीं है। आरसी उपाध्याय और गोरी नागोरी से लेकर मुस्कान बेबी, सुनीता बेबी और रचना तिवारी तक की अपनी फैन फॉलोइंग है, पर सपना चौधरी का भी अपना ही जलवा है।