सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, 8 वें वेतन को लेकर आयोग पर सरकार ने कही संसद में ये बात

8th Central Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार का कहना है कि आठवें वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) गठित करने का प्रस्ताव अभी उसके पास विचाराधीन नहीं है। जिसके बाद उन कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है, जो अपनी आठवें वेतन आयोग के तहत अपनी सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वां केंद्रीय वेतन आयोग ( 8th Central Pay Commission) को गठित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
बता दें कि साल 1947 से अब तक कम से कम 7 वेतन आयोग का गठन किया गया है। हर 10 साल के बाद, केंद्र सरकार (Central Government) सरकारी कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर को संशोधित करने के लिए एक वेतन आयोग बनाती है।
7वां केंद्रीय वेतन आयोग 28 फरवरी, 2014 को भारत सरकार की ओर से लागू किया गया था। अब केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारी आठवें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं।