home page

Tea leaf: चाय के बाद बची हुई चायपत्ती फेंक देते हैं लोग, चायपत्ती के बहुत हैं फायदें

बर्बाद करने के बजाए करें ऐसे इस्तेमाल

 | 
बर्बाद करने के बजाए करें ऐसे इस्तेमाल

mahendra india news, new delhi

चाय का नाम लेते ही मन में जोश सा आ जाता है। चाय बनने के बाद चायपत्ती को फेंद देते हैं। आपको बता दें यह बहुत ही बड़ी काम की चीज है। भारत में तो पानी के बाद ये सबसे ज्यादा पी जाने वाला पेय पदार्थ है। सुबह जागने से लेकर शाम के वक्त हम चाय का लुत्फ जरूर उठाते हैं। कई लोगों के लिए ये दिनचर्या में शुमार हो चुकी है। जिसके बिना वो रह नहीं पाते। 


आपको बता दें कि हम में से ज्यादातर लोग चाय को छानते के बाद इसकी बची हुई पत्तियों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। आज को समझते हैं कि ये बेकार हो चुकी है, लेकिन अगर आप इसके फायदे जान लेंगे तो कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे। आजकल हर कोई वेस्ट मेटेरियल को रियूज करने की बात करता है, ऐसे में आप चाय की पत्तियों का अलग अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अपने जख्मों पर लगाएं
आपको बता दें कि चाय पत्ती में एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है जिससे आप जख्मों को भरने में मदद मिलती है। इसके लिए आप बची हुई चाय पत्ती को एक बार धो लें। इसके बाद फिर गर्म पानी में उबाल लें। इसे अब चोट वाली जगह पर लगाएं और बाद में धो लें। इससे काफी फायदा मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now

आप इससे मक्खियां भगाएं
आपको बता दें कि कई घरों में मक्खियों काफी देखने को मिलती है, यह जीव हमारे भोजन को दूषित करते हैं जिससे कई बीमारियां फैलती है। इस प्रयोग से इनको भगाने के लिए आप बची हुई चाय पत्ती को एक सूती कपड़े में लपेटकर पोटली बनाएं और किचन में रख दें। इससे मक्खियां आसपास नहीं आएगी। 

आप बालों में लगाएं
आपको बता दें कि बेकार समझी जाने वाली चाय पत्ती हमारे बालों के लिए भी काफी लाभदायक है, इसको उबालने के बाद पानी को नॉर्मल कर लें और फिर इसे कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ऐसा करने से बालों में चमक आ जाएगी। 

आप बर्तन साफ करें
आपको बता दें कि बची हुई चाय पत्ती की सहायता से आप खाने पीने के बर्तन भी साफ कर सकते हैं। आप छानने के बाद टी लीफ्स को धो लें और सॉसपैन में पानी के साथ उबाल लें,  अब अगर इस पानी से दूषित बर्तन धोएंगे तो दाग-धब्बे और ऑयल का नामोनिशान मिट जाएगा।