home page

मार्केट की हवा निकाल देगा 200 MP कैमरे वाला ये फोन, साथ ही मिलेगी 6000 mah की बैटरी

 | 
 मार्केट की हवा निकाल देगा 200 MP कैमरे वाला ये फोन, साथ ही मिलेगी 6000 mah की बैटरी

New Smart Phone : स्मार्टफोन की बढ़ती दुनिया के बीच आज यह हमारे जीवन का एक अहम अंग बन गया है । अगर एक दिन बिना फोन के रहना पड़े तो जिंदगी में आफत सी आ जाती है, जीवन पूरा सुना सुना सा लगने लगता है। 

फिलहाल आ रही खबरों के अनुसार मार्केट में Honor अपने जल्द नए Smartphone को Launch करने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है। ये सभी नए स्मार्टफोन Honor Magic 7 Series के होंगे। 

इस सीरीज की Launch डेट के बारे में Honor Company की तरफ से अभी कोई official जानकारी नहीं आई है। 

फोन के रियर कैमरा का लुक मैजिक 6 सीरीज जैसा है। पिछली सीरीज का कैमरा मॉड्यूल ट्राइएंगुलर डिजाइन वाला था, लेकिन मैजिक 7 प्रो में कंपनी LED फ्लैश के साथ स्क्वेयर डिजाइन वाला कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। 

इस फोन में आपको 180 या 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HP3 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है। यह शानदार जूम क्वॉलिटी के साथ आएगा।
इसके अलावा फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का Omnivision OV50K मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं, यह फोन 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा से भी लैस होगा।

WhatsApp Group Join Now

कंपनी इस सीरीज को इसी साल नवंबर में Launch कर सकती है। नई सीरीज को Launch होने में अभी कुछ दिन बचे हैं। 

शायद कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट देने वाली है। फोन के डिस्प्ले के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक क्वॉड-कर्व्ड OLED पैनल होगा, जो पिल शेप कटआउट के साथ आएगा। फोन के इस 1.5K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 6000mAh की बैटरी दे सकती है।