home page

मौसम अपडेट: अब आने वाले 72 घंटें में इन प्रदेशों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 | 
Weather Update: Now there will be heavy rain in these states in the coming 72 hours, Meteorological Department has issued an alert
mahendra india news, new delhi

मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। इससे कई प्रदेशों में भारी बरसात हो रही है। देश के अधिकतर एरिया में मानसून का असर दिख रहा है। यूपी से लेकर कर्नाटक तक झमाझम बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। वीरवार को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार है। 

अगले 2 दिन कई जिलों में बरसेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक 6 जुलाई तक दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बरसात होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम ,असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी बरसात हो सकती है।

अगले चार दिनों तक इन राज्यों मे होगी जबरदस्त बरसात
आइएमडी ने मंगलवार को कहा कि अगले चार से पांच दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में मानसून सक्रिय रहेगा। छह जुलाई तक बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।

WhatsApp Group Join Now

सामान्य से पहले देश में पहुंचा मानसून
आपको बता दें कि मानसून केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 30 मई को पहुंचा था, जो सामान्य से 2 से 6 दिन पहले है। यह महाराष्ट्र तक सामान्य रूप से आगे बढ़ा, लेकिन फिर इसकी गति धीमी पड़ गई जिसके कारण बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार बढ़ गया तथा उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया। वहीं, अब मानसून ने तापमान काफी नीचे कर दिया है।