राजस्थान में राज में नहीं दिख रही, बीजेपी को प्रचंड बहुमत, भाजपा ने छु लिया 130 का आंकड़ा
mahendra india news, new delhi
राजस्थान में कांग्रेस राज से दूर होती नजर आ रही है। अभी मतगणना के दौरान वसुंधरा राजे आगे निकल गई है। राजस्थान में 199 सीटों पर नतीजे सामने आ रहे हैं। चुनाव रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। अभी तक कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है। आपको बता दें कि इसी 25 नवंबर को वोटिंग हुई। 1863 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है।
आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू हो चुका है।
इनमें अभी तक
बीजेपी 130
कांग्रेस 61
अन्य 08
राजस्थान में 199 सीटों पर हुए चुनाव को लेकर 36 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। बता दें कि रविवार को सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू हो जाएगी। यानि पहला रूझान सुबह 9 बजे तक आ जाएगा।
हनुमानगढ़ जिले की 5 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है । दोपहर तक 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 51 प्रत्याशियों की हार जीत का निर्णय हो जाएगा।
https://youtu.be/q5MDTl7Qzw0
संगरिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सी-5, हनुमानगढ़ की मतगणना सी-2, पीलीबंगा की मतगणना सी-3, नोहर की सी-4 और भादरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सी-1 हॉल में हो रही है ।
https://youtu.be/hOLCd_KBngc