सीडीएलयू सिरसा के कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल ने करवाया हार्टफुलनेस इंट्रोडक्टरी सेशन

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सीडीएलयू सिरसा के कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल की तरफ से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के मार्गदर्शन में हार्टफुलनेस इंट्रोडक्टरी सेशन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश बंसल ने शिरकत की व कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व विद्यार्थियों को ज्ञान व एकाग्रता के संबंध में संबोधित करते हुए अपने विचार सांझा किए। उन्होंने जीवन में ध्यान व्यायाम के महत्व से अवगत करवाया। इसके उपरांत कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल की निदेशक प्रो. आरती गौड़ ने उपस्थित गणमान्य व विद्यार्थियों का स्वागत किया व कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में स्टेट कॉर्डिनेटर एंड स्टेट फेसिलेटर, हार्टफुलनेस एक्सपर्ट, ट्रेनर एंड मेडिटेशन प्रैक्टिशनर लवलीना, स्क्वाडन लीडर हार्टफुलनेस मेडिटेटर एंड योगा ट्रेनर निष्ठा पाठक और हार्टफुलनेस प्रैक्टिशनर पूजा ढिल्लो ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को आज के समय में बढ़ते हुए तनाव और किन कारणों से तनाव होता है, उसके बारे में बहुत ही बारीकी से बताया।
कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल की निदेशक प्रोफेसर आरती गौड़ ने कहा कि यह सेल समय-समय पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाती रहती है। प्रोफेसर गौड़ ने बताया कि आज के समय में पूरी दुनिया में तनाव का स्तर बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोई भी वर्ग इस से अछूता नहीं रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा कार्यक्रम के मध्य में सभी विद्यार्थियों को एकाग्रता के विभिन्न गुर सिखाए गए।
विशेषज्ञ निष्ठा पाठक ने बताया कि तनाव का हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिसके कारण मानसिक संतुलन व स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इसलिए हमें सदैव तनावमुक्त रहना चाहिए। इस अवसर पर एम बी ए डिपार्टमेंट की प्रोफेसर सुनीता सुखीजा, डॉ अमित सांगवान, डॉ रवीन्दर ढिल्लो, डॉ सुखविंदर दुहन, डॉ संजू, डॉ संदीप गोयत व अलग अलग विभाग के सेल कॉर्डिनेटर डॉ संदीप, डॉ जसबीर, डॉ अमित कुमार, सचिन शर्मा, बालकृष्ण, डॉ अमरीक, डॉ हरदेव, डॉ गोपाल शर्मा और डॉ मनोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रबंधन व्यवस्था को बनाए रखने हेतु विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवको ने कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल की निदेशक प्रोफेसर डॉ आरती गौड़ के मार्गदर्शन में उचित व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।