सीडीएलयू सिरसा में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला में प्रो. विक्रम सिंह ने किया साइबर हमलों से सतर्क रहने का आह्वान

 | 
In a workshop on cyber security at CDLU Sirsa, Prof. Vikram Singh called upon people to be cautious against cyber attacks
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा "साइबर हाइजीन: सावधानी और सजगता की दिशा में एक कदम" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य साइबर हमलों के प्रकार, साइबर अपराधों की प्रकृति, उनसे बचाव के उपायों तथा साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया के प्रति प्रतिभागियों को जागरूक करना रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा प्रकाशित "Basics of Cyber Hygiene for Higher Education Institutions" नामक पुस्तिका का सॉफ्ट कॉपी को भी सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया। 

कार्यशाला की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष  एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग  संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर हरीश रोहिल ने की, जबकि आयोजन सचिव की भूमिका असिस्टेंट डॉ. सुमन कासनिया ने निभाई और डॉ कुलदीप वर्कशॉप कोर्डिनेटर की भूमिका निभाई । प्रोफेसर हरीश रोहिल  ने कहा की इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में किया गया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर विक्रम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा, आज के डिजिटल युग में साइबर हमलों की जटिलता बढ़ रही है। ऐसे में साइबर हाइजीन की समझ और अभ्यास हर विद्यार्थी और शिक्षक के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है।उन्होंने यह भी कहा, साइबर अपराध न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि व्यक्ति की निजता और प्रतिष्ठा को भी खतरे में डालते हैं। हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सावधानीपूर्वक व्यवहार करें और अपने साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करें।
विशेषज्ञ वक्ता के रूप में  जिला सूचना अधिकारी इंजीनियर सिकंदर ने साइबर सुरक्षा के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं, एडवोकेट कुलदीप जांदू , जो एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हैं, ने कानूनी दृष्टिकोण से साइबर अपराधों से निपटने की जानकारी दी।

WhatsApp Group Join Now

कार्यशाला में प्रोफेसर सत्यवान दलाल , प्रोफेसर मुकेश गर्ग ,डॉ गीता राठी , डॉ अमित सांगवान , डॉ रवींदरढिल्लों , डॉ संदीप ,डॉ नरेश लता , गोपाल , पूनम , नीरू आहूजा , शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझा। मंच संचालन सोनाली तथा महक  द्वारा किया गया।