home page

CDLU SIRSA में बायोटेक्नॉलॉजी विभाग के जागरूकता एक्टिविटीज क्लब द्वारा एंटी रैगिंग पर प्रतियोगिता आयोजित

 | 
Competition on Anti Ragging organised by Awareness Activities Club of Department of Biotechnology at CDLU SIRSA
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के बायोटेक्नॉलॉजी विभाग के जागरूकता एक्टिविटीज क्लब द्वारा एंटी रैगिंग पर पोस्टर मेकिंग, डिबेट तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्य्क्ष प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत ने छात्रों को रैगिंग को रोकने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को इसकी रोकथाम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया।

Competition on Anti Ragging organised by Awareness Activities Club of Department of Biotechnology at CDLU SIRSA


इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर आर. के. सालार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से दक्ष करने के उद्देश्य से इस गतिविधि का आयोजन किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय के एंटी रैगिंग सेल से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों से साँझा की।  
इस आयोजन में विभाग के बच्चों ने उत्साहपूर्ण रूप से भाग लिया। विभाग के अध्यापकों ने छात्रों को रैगिंग के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक ज्ञान वर्धन किया। युवा छात्रों ने भी रैगिंग के विषय पर अपने विचार रखे। इसमें युवाओं की भागीदारी पर भी चर्चा की गयी। निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रोफेसर जे.एस. दुहन व प्रोफेसर प्रियंका सिवाच ने निभाई। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रदीप, यशपाल एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी सुनील, बेअंत, अजय, संजय उपस्थित रहे।


पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एम.एस.सी प्रीवियस की करिश्मा और कशिश ने पहला स्थान, एम.एस.सी फाइनल की शिवांगी और एम.एस.सी प्रीवियस के दीप दिव्यत ने दूसरा स्थान व एम.एस.सी प्रीवियस के लक्ष्य, आँचल और एम.एस.सी फाइनल के इशू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिबेट में टीम आर एन ए की शिवांगी, अभिषेक, सागर व अनुराधा ने पहला स्थान, टीम डी एन ए के रजत, इशू, दीप दिव्यत व आंचल ने दूसरा स्थान व टीम प्रोटीन के विवेक, लक्ष्य, कृष्णा व ऋतू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेखन प्रतियोगिता में 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेताओं को विभागाध्यक्ष तथा प्राध्यापकों द्वारा शुभकामनाए दी गई।  

WhatsApp Group Join Now