जनसमस्याओं का समाधान और विभागीय योजनाओं को घर तक पहुंचाने का प्रयास : डा. सुभाष चंद्र

mahendra india news, new delhi
सीईओ, जिला परिषद डा. सुभाषचंद्र ने कहा कि आमजन को घर बैठे ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेे, विभाग की योजनाएं उनके द्वार तक पहुंचे और समस्याओं का समाधान घर बैठे हो, इसकी सुनिश्चिता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैै। डा. सुभाष वीरवार रात्रि को जिला प्रशासन द्वारा गांव गुसाईआना में कार्यक्रम आयोजन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों की उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी। इससे पहले गांव में पहुंचने पर गांव के सरपंच रधुवीर सिंह व ग्रामीणों ने फूलों की बरसात कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डा. ब्रजलाल ने भी संबोधित किया।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निपटान कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने उनके सामने गांव से सिरसा तक बस समस्या, गांव की गालियों को पक्का करवाने व सौ सौ गज के प्लाट की भूमि गांव में नहीं होने पर उपलब्ध करवाने की मांग रखी।
सीईओ सुभाष चंद्र ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करने का मकसद जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं एवं शिकायतों का तत्परता से समाधान करना है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान दें। इसके लिए मन में जनूनु होना जरूरी है। इससे ही युवा अपनी मंजिल पा सकते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा के बारे में बताते हुए अफसर बनने की बात भी ग्रामीणों से सांझा की।
उन्होंने कहा कि वो खुद ग्रामीण आंचल से आते हैं और उन्होंने गांव की समस्याओं को बेहतर तरीके से देखा है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए वो हमेशा तैयार रहते हैं। गांव में जो विकास कार्य करवाने हैं उनके लिए ग्राम सभा अपना प्रस्ताव भेजे, उसके बाद सरकार के दिशानिर्देशों पर कार्य करवाए जाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों को भी शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। वहीं उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहनों को सावधानी से चलाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। इसके लिए वो गांव में दोबारा से आएंगे और गांव के विकास की रुपरेखा बैठकर तैयार करेंगे।
गांव के सरपंच रधुबीर सिंह ने कहा कि गांव में विकास कार्य की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। गांव में विकास कार्य ग्राम पंचायत द्वारा समय समय पर करवाए जा रहे हैं। मंच संचालन मास्टर रोहताश जागड़ा ने किया।
इस अवसर पर ब्लाक समिति सदस्य अंजना जागड़ा, साहब राम, रजनीश जागड़ा, रोहताश डा. ब्रज लाल जागड़ा, मास्टर बलवीर सिंह, राजेंद्र ङ्क्षसह सुधार, पूर्व सरपंच लादूराम बिश्रोई, खजान शर्मा, हवा सिंह अटवाल, प्रेम बिश्रोई, रामस्वरूप बिश्रोई, भागमल माली, चदकी राम व अन्य गणमान्य व्यक्तिमौजूद रहे।